” Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya ” कब रिलीज होगी फिल्म ?
‘पिछले दिनों ‘Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya ’ फिल्म की स्टारकास्ट की फीस को लेकर भी रिपोर्ट्स सामने आई हैं. बॉलीवुड लाइफ ने एक रिपोर्ट में बताया कि फिल्म के लिए शाहिद कपूर को 25 करोड़ रुपये, कृति सेनन को 4 करोड़ रुपये, डिंपल कपाड़िया को 70 लाख रुपये, धर्मेंद्र को 60 लाख रुपये फीस मिली है. फिल्म की बेसिक स्टोरीलाइन ये है कि एक लड़का एक लड़की रूपी रोबोट के प्रेम में पड़ जाता है. बात शादी तक पहुंच जाती है. उसके बाद क्या स्यापा होता है, यो अपने फिल्म में देखने को मिलेगा. इस फिल्म को अमित जोशी और आराध्या की जोड़ी ने मिलकर डायरेक्ट किया है.
” Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya ” में कृति सेनन के साथ लीड रोल में शाहिद कपूर हैं। इनके अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी भी अहम किरदारों में शामिल हैं। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का डायरेक्शन अमित जोशी और आराधना शाह ने किया है। उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ सिनेमाघरों में कल यानी 9 फरवरी को रिलीज हो रही है।
क्या है फिल्म की कहानी ?
” Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya ” की कहानी की बात करें, तो ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है। मूवी में शाहिद ने आर्यन नाम के एक कंप्यूटर इंजीनियर का किरदार निभाया है। वहीं, कृति सेनन ने रोबोट शिफ्रा का रोल प्ले किया है। ” Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya ” में आर्यन को शिफ्रा से प्यार हो जाता है और बात शादी तक पहुंच जाती है। फिर एक दिन उसे पता चलता है कि SIFRA- ‘सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन’ एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। इसके साथ आर्यन की जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है।
शाहिद कपूर और कृति सेनन की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ शुक्रवार, 9 फरवरी को रिलीज हो रही है। वैलेंटाइन वीक में यह दिन चॉकलेट डे का है। फिल्म एक इंसान और एक फीमेल रोबोट की प्रेम कहानी पर बनी है। यानी कहानी में चॉकलेट की तरह मिठास है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। हालांकि, शुरुआती आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं। लेकिन सिनेमाघरों में छाई सुस्ती और प्यार के इस मौसम में इस फिल्म के साथ कई ऐसी चीजें हैं, जो ओपनिंग डे और आगे इसे फायदा पहुंचा सकते हैं।
अमित जोशी और अराधना शाह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर को पसंद किया गया है। रोमांटिक-कॉमेडी है और इसका ट्रेलर गुदगुदाता है। इसके साथ ही ” Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya ” के गाने भी पॉपुलर हो रहे हैं। किसी भी रोमांटिक फिल्म के लिए यह एक प्लस पॉइंट बन जाता है। अच्छी बात यह है कि मेकर्स ने फिल्म के जरिए ना सिर्फ युवा दर्शकों को, बल्कि फैमिली ऑडियंस को भी कैप्चर करने की कोशिश की है। ये सारी बातें फिल्म को फायदा पहुंचा सकती हैं।
Shahid Kapoor और Kriti Sanon की फिल्म ” Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya ” पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है. CBFC ने फिल्म के एक इंटीमेट सीन को 25% छोटा करने के लिए कहा है. 36 सेकेंड लंबे सेक्स सीन को काटकर 27 सेकेंड का किया गया है. यानी फिल्म से 9 सेकंड की क्लिप उड़ा दी गई है. इसके अलावा भी सेंसर बोर्ड की ओर से ” Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya ” में कुछ बदलाव के निर्देश दिए गए हैं.
” Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya ” की एडवांस बुकिंग
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की पहले 24 घंटे में 1 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई है। यकीनन यह आंकड़ा बेहद कम है, क्योंकि फिल्म की रिलीज में एक ही दिन बचा है। लेकिन रोम-कॉम एक ऐसा जॉनर है, जिसकी फिल्में वर्ड ऑफ माउथ के बूते सिनेमाघरों में भीड़ खींचती हैं। इसका उदाहरण बीते साल रिलीज ‘जरा हटके जरा बचके’ है, जिसकी शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया।