Rajasthan High Court : राजस्थान उच्च न्यायालय में कनिष्ठ निजी सहायक (हिन्दी) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती 2024 हेतु
1. Rajasthan High Court , जोधपुर द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय कर्मचारी सेवा नियम, 2002 (यथासंशोधित) [Rajasthan High Court Staff Service Rules, 2002) (As amended) के प्रावधानों के अन्तर्गत राजस्थान उच्च न्यायालय हेतु कनिष्ठ निजी सहायक (हिन्दी) (Junior Personal Assistant (Hindi)) के निम्न उल्लेखित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु निर्धारित ऑनलाईन प्रारूप (Online Format) में ऑनलाईन आवेदन (Online Applications) आमंत्रित किये जाते हैं। चयनित अभ्यर्थी नियमानुसार दो वर्ष की अवधि तक रूपये 23,700/- (fixed) प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी (Probationer Trainee) के रूप में रहेंगे। परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे-मैट्रिक्स लेवल संख्या L-10 के अनुसार पे स्केल रू. 33,800-1,08,700/- संदेय होगा।
दिनांक 18/01/2024
Rajasthan High Court में कनिष्ठ निजी सहायक (हिन्दी) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु
2024 Rajasthan High Court, जोधपुर द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय कर्मचारी सेवा नियम, 2002 (यथासंशोधित) [Rajasthan High Court Staff Service Rules, 2002) (As amended) के प्रावधानों के अन्तर्गत राजस्थान उच्च न्यायालय हेतु कनिष्ठ निजी सहायक (हिन्दी) (Junior Personal Assistant (Hindi)) के निम्न उल्लेखित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु निर्धारित ऑनलाईन प्रारूप (Online Format) में ऑनलाईन आवेदन (Online Applications) आमंत्रित किये जाते हैं। चयनित अभ्यर्थी नियमानुसार दो वर्ष की अवधि तक रूपये 23,700/- (fixed) प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी (Probationer Trainee) के रूप में रहेंगे। परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे-मैट्रिक्स लेवल संख्या L-10 के अनुसार पे स्केल रू. 33,800-1,08,700/- संदेय होगा।
Rajasthan High Court रिक्तियों की संख्या एवं आरक्षण (Number of Vacancies & Reservation):-
Rajasthan High Court विशेष नोटः-
(1) ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आवेदक से अपेक्षा की जाती है कि वह राजस्थान उच्च न्यायालय कर्मचारी सेवा नियम, 2002 (यथासंशोधित), विस्तृत विज्ञापन, ऑनलाइन आवेदन करने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों (Instructions) কা सावधानीपूर्वक अध्ययन कर लें. जो कि राजस्थान उच्च न्यायालय की वेबसाईट http://www.hcraj.nic.in पर उपलब्ध है।
(2) आवेदक Online Application में समस्त वाछित एवं सुसंगत सूचनाएँ अवश्य अंकित करें। कोई सूचना गलत वा अपूर्ण भरने पर आवेदक का आवेदन रद्द कर उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा या/और किसी भी स्तर पर उसकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी।
Rajasthan High Court विभिन्न वर्गों (Various Categories) के आरक्षण के सन्दर्भ में:-
नोटः
। उपर्युक्त रिक्त पदों की संख्या में भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी भी समय नियमानुसार कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है, जिसके लिए पुनः विज्ञप्ति / शुद्धिपत्र जारी नहीं किया जायेगा। ii सीधी भर्ती हेतु विज्ञापित पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करते समय, विज्ञापित पदों के 50
प्रतिशत से अनधिक, अतिरिक्त रिक्तियों के प्रोद्भूत होने पर, अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति के लिए उपयुक्त अभ्यर्थियों का चयन भी किया जा सकेगा।
iii अभ्यर्थियों की प्रवर्गवार चयन सूची तैयार करते समय विज्ञापित पदों के 50 प्रतिशत की सीमा तक उपयुक्त (suitable) अभ्यर्थियों की प्रवर्गवार आरक्षित सूची (Reserve List) मी तैयार की जा सकेगी।
। महिलाओं (विधवा एवं विच्छिन्न-विवाह महिला सहित) हेतु आरक्षित पदों का आरक्षण प्रवर्गवार रिक्त पदों के विरुद्ध क्षैतिज (Horizontal against categorywise vacancies) रूप से होगा।
ii भूतपूर्व सैनिकों हेतु आरक्षित पदों का आरक्षण प्रवर्गवार रिक्त पदों के विरुद्ध क्षैतिज (Horizontal against categorywise vacancies) रूप से होगा।
समयावधि में जारी Income & Asset Certificate प्रस्तुत करना होगा, लेकिन यदि अभ्यर्थी को दिनांक 01.04.2021 से 31.03.2023 की समयावधि में एक बार Income & Asset Certificate जारी हो चुका है और अभ्यर्थी आगामी वर्ष में भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार पात्र है, तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा विहित प्रारूप में सत्यापित शपथ-पत्र पेश करने पर दिनांक 01.04.2021 से 31.03.2023 की समयावधि में जारी उक्त प्रमाण पत्र को ही उपयुक्त मान लिया जाएगा।
iv भर्ती हेतु अभ्यर्थी की श्रेणी में उसकी पात्रता का मूल्यांकन ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक जारी प्रगाण-पत्र के आधार पर किया जाएगा। परन्तु अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी द्वारा, यदि किन्हीं कारणों से ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तक जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो ऐसे अभ्यर्थी द्वारा इस आशय का एक शपथपत्र पेश करने पर कि वह आवेदन की अन्तिम तिथि को सम्बन्धित वर्ग की पात्रता रखता था तथा यह सूचना गलत पाये जाने पर उसकी नियुक्ति निरस्त की जा सकेगी, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद जारी प्रमाण पत्र को ही उपयुक्त मान लिया जाएगा।
v अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की विवाहित महिला अग्यर्थी को आरक्षित प्रवर्ग का लाभ प्राप्त करने हेतु अपने पिता के नाम व निवास स्थान के आधार पर विहित प्रारूप में नियमानुसार जारी वैध जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। पति के नाम व निवास स्थान के आधार पर जारी जाति प्रमाण-पत्र मान्य नहीं होगा।
vi अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की विवाहित महिला अभ्यर्थी को आरक्षित प्रवर्ग का लाभ प्राप्त करने हेतु अपने पिता के नाम निवास स्थान एवं आय के आधार पर विहित प्रारूप में नियमानुसार जारी वैध जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही आरक्षण का लाभ देय होगा। पति के नाम, निवास स्थान एवं आय के आधार पर जारी जाति प्रमाण-पत्र मान्य नहीं होगा।
vii विधवा महिला श्रेणी में आरक्षण का लाभ, ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम दिनांक तक ऐसे अभ्यर्थी को पति की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण-पत्र (Death Certificate) प्रस्तुत करने पर ही देय होगा।
viii विछिन्न विवाह महिला (Divorced Woman) श्रेणी में आरक्षण का लाभ, ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम दिनांक तक ऐसे अभ्यर्थी का उसके पति से विवाह विच्छेद (Divorce) हो जाने का प्रमाण (Proof) प्रस्तुत्त करने पर ही देय होगा।
ix ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम दिनांक तक विधवा / विच्छिन्न विवाह महिला वर्ग में आवेदित महिला द्वारा आवेदन करने की अन्तिम दिनांक के पश्चात् पुनर्विवाह कर लिया जाता है तो भी उसे विधवा / विच्छिन्न विवाह महिला वर्ग का लाभ दिया जाएगा। यदि आवेदक का विवाह विच्छेद सम्बन्धी प्रकरण / वाद माननीय न्यायालय में विचाराधीन / लम्बित है एवं डिक्री पारित नहीं हुई है तो विच्छिन्न विवाह महिला वर्ग का लाभ देय नहीं होगा।
x विधवा /विच्छिन्न विवाह महिला वर्ग की महिला को ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक तक पुनर्विवाह नहीं किए जाने या विधवा / विच्छिन्न विवाह महिला वर्ग में होने सम्बन्धी शपथपत्र प्रस्तुत करना होगा।
Rajasthan High Court न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (Minimum Academic Qualification)
Rajasthan High Court सीधी भर्ती के लिए एक उम्मीदवार:
मुझे भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए या इस उद्देश्य के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए; ii को कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
शारीरिक उपयुक्तता (Physical Fitness):
आवेदक को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए और उसमें किसी प्रकार का ऐसा कोई मानसिक एवं शारीरिक नुक्स नहीं होना वाहिए, जिससे सेवा के सदस्य के रूप में उसके कर्तव्यों का दस्तापूर्वक पालन करने में बाधा आने की संभावना हो। आवेदक के चयन होने की
स्थिति में उसे नियुक्ति प्राधिकारी (Appointing Authority) द्वारा उस प्रयोजन के लिए अधिसूचित किसी चिकित्सा प्राधिकारी का इस आशय का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।
7. राष्ट्रीयता (Nationality)
सेवा में नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी के लिए यह आवश्यक है कि वह :-
(क) भारत का नागरिक हो (A citizen of India), या
(ख) नेपाल का नागरिक हो (Acitizen of Nepal), যা
(ग) शूटान का प्रजाजन हो (A subject of Bhutan):
परन्तुक प्रवर्ग (ख) और (ग) से सम्बन्धित अभ्यर्थी, वह व्यक्ति होगा जिसके पक्ष में भारत सरकार
द्वारा पात्रता का प्रमाण-पत्र दिया गया है।
आयु (Age)-
सेवा में सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार को आवेदन प्राप्त करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि (01.01.2025) के बाद अगले जनवरी के पहले दिन 18 वर्ष की आयु प्राप्त करनी चाहिए और 40 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं करनी चाहिए।
8. परीक्षा की स्कीम और पाठ्यक्रम (Scheme & Syllabus of Examination)
A. चयन की रीति (Mode of Selection)
जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (हिंदी) के पद के लिए प्रतियोगी परीक्षा में हिंदी शॉर्टहैंड टेस्ट और कंप्यूटर टेस्ट शामिल होंगे। अभ्यर्थी को अनिवार्य रूप से हिंदी शॉर्टहैंड टेस्ट और कंप्यूटर टेस्ट पास करना होगा।
9. चरित्र (Character):-
सेवा में सीधी भर्ती के अभ्यर्थी का चरित्र ऐसा होना चाहिए जो उसे सेवा में नियोजन के लिए अर्हित (Qualify) करे। अभ्यर्थी कोः-
। एक सच्चरित्रता प्रमाण-पत्र (Good Character Certificate), उस विश्वविद्यालय, महाविद्यालय या विद्यालय, जिसमें उसने अन्तिम बार अध्ययन किया है. के प्रधानाचार्य / अकादमी अधिकारी द्वारा जारी प्रस्तुत करना होगा, एवं
ii दो सच्चरित्रता प्रमाण-पत्र, जो आवेदन प्रस्तुत करने की तारीख से 6 माह से अधिक पूर्व के लिखे हुए न हों, ऐसे दो उत्तरदायी व्यक्तियों के प्रस्तुत करने होंगे, जो उसके सम्बन्धी ना हों।
10. परीक्षा शुल्क (Examination Fee):-
उक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदक द्वारा निम्न राशि परीक्षा शुल्क के रूप में देय होगी:-
सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर श्रेणी)/ अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर श्रेणी) / अन्य राज्य के आवेदक
रूपये 750/-
राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी) / अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी) / आर्थिक रूप से कमजोर के वर्ग के आवेदक
रूपये 600/-
राजस्थान अनुसूचित राज्य के जाति / अनुसूचित जनजाति
आवेदक/दिव्यांगजन /भूत पूर्व सैनिक
रूपये 450/-
11. परीक्षा शुल्क की वापसी (Refund of Examination Fee):-
परीक्षा शुल्क की वापसी से संबंधित किसी दावे पर विचार नहीं किया जायेगा और न ही परीक्षा शुल्क किसी अन्य परीक्षा हेतु आरक्षित किया जायेगा जब तक कि नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा विज्ञापन ही निरस्त नहीं कर दिया जाता। परन्तु यह कि, विज्ञापन निरस्त किए जाने का नोटिस जारी होने की तिथि से एक माह पश्चात् किए गए परीक्षा शुल्क की वापसी के दावे पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
12. नियुक्ति के लिए निरर्हताएँ (Disqualifications for Appointment):-
(1) कोई भी पुरुष या महिला उम्मीदवार, जिसकी एक से अधिक पत्नी/पति जीवित हों, सेवा में नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
13. परीक्षा की स्कीम और पाठ्यक्रम (Scheme & Syllabus of Examination)
A. चयन की रीति (Mode of Selection)
जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (हिंदी) के पद के लिए प्रतियोगी परीक्षा में हिंदी शॉर्टहैंड टेस्ट और कंप्यूटर टेस्ट शामिल होंगे। अभ्यर्थी को अनिवार्य रूप से हिंदी शॉर्टहैंड टेस्ट और कंप्यूटर टेस्ट पास करना होगा।
14. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया (Procedure for filling Online Application)-
ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया से सम्बन्धित दिशा-निर्देश यथोचित समय पर राजस्थान उच्च न्यायालय की अधिकृत वेबसाईट पर अपलोड कर दिये जायेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है
15.1 आवेदन करने की समय सीमा (Time Limit to Apply):-
09.02.2024 (शुक्रवार) को दोपहर 01.00 से दिनांक 09.03.2024 (शनिवार) सायं 05.00 बजे तक।
2.
ऑनलाईन परीक्षा शुल्क जमा करने की समय सीमा
09.02.2024 (शुक्रवार) को दोपहर 01.00 से दिनांक 10.03.2024 (रविवार) को सायं 05:00
बजे तक।
Rajasthan High Court ऑनलाईन आवेदन (Online Application) करने व ऑनलाईन परीक्षा शुल्क जमा करने की उपरोक्त समय सीमा के पश्चात पोर्टल का लिंक निष्क्रिय हो जायेगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक व समय का इन्तजार किए बिना यथाशीघ्र निर्धारित परीक्षा शुल्क अदा कर ऑनलाईन आवेदन करें। ई-मित्र कियोस्क / नागरिक सेवा केन्द्र (C.S.C.) तथा
नेट-बैंकिग (Net-Banking) या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से निर्धारित परीक्षा शुल्क की राशि
जमा की जा सकेगी।
16. वेबसाइट (Website):-
Rajasthan High Court की आधिकारिक वेबसाइट www.hcraj.nic.in
उक्त भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में आवश्यकता होने पर प्रतिवेदन / प्रार्थना पत्र रजिस्ट्रार (परीक्षा), राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर को सम्बोधित कर प्रेषित किया जाए। राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा ई-मेल से प्रेषित किसी भी प्रतिवेदन / प्रार्थना पत्र आदि को विचार में नहीं लिया जाएगा।