Khichdi 2 OTT Release : खिचड़ी 2 अब ओटीटी पर मचाएगी धूम, जानें कब और कहां होगी रीलीज
Khichdi 2 OTT Release : खिचड़ी फेमस शो का निर्देशन आतिश कपाड़िया ने किया था आपको बता दूं कि Khichdi 2 17 नवंबर को पिछले साल सिनेमा घर में रिलीज किया गया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। वहीं अब आप इस फिल्म को घर बैठे आराम से ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए पूरे परिवार के साथ मजा ले सकते हैं।
Khichdi 2 अव्यय ओट प्रलय होने जा रही है, इस फिल्म का प्रीमियर 9 फरवरी को https://newkhabar.in/Khichdi 2 OTT Release पर होगा तो अब आप अपने पूरे परिवार के साथ इस ठंड में रजाई के अंदर बैठकर खिचड़ी 2 को एंजॉय कर सकते हैं। ऐसे में दर्शक इस शो के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं, जो दर्शक इस शो को सिनेमा घर में नहीं देख पाए थे. अब उनके लिए सुनहरा मौका है, अब इस शो को देखने से चुके हुए फैंस इस घर पर अपने लैपटॉप और मोबाइल फोन पर आसानी से देख सकते हैं।
Khichdi 2 OTT Release : इस मजेदार मिशन पर आधारित है कहानी
Khichdi 2 OTT Release : खिचड़ी 2 मिशन पंथुकिस्तान पाकिस्तान की कहानी एक खुफिया मिशन पर आधारित है, जिसमें पोखर परिवार को बचाने की कोशिश में झूठा है। फिल्म में सुप्रिया पाठक, आनंद देसाई, राजीव मेहता, जमनादास मजीठिया और निमिषा वखरिया जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। आपको बता दूं कि यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया यह फिल्म disney+ हॉटस्टार पर भी उपलब्ध है। इस फिल्म का निर्देशन भी आतिश कापड़िया ने किया था इसका निर्माता जमनादास मजीठिया थे।
Khichdi 2 OTT Release : कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार है। ‘खिचड़ी 2’ के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा हो चुकी है। ‘खिचड़ी’ के पहले पार्ट में सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक, जमनादास मजेठिया, कीर्ति कुल्हारी, अनंत विधात शर्मा, रेयांश वीर चड्ढा, फ्लोरा सैनी जैसे शानदार स्टार्स ने अपनी भूमिकाओं से लोगों को खूब हंसाया है। वहीं अब एक बार फिर पूरी पलटन दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। फराह खान और प्रतीक गांधी का धमाकेदार कैमियो भी देखने को मिलने वाला है।
Khichdi 2 OTT Release : खिचड़ी 2 का डबल धमाका
Khichdi 2 OTT Release : टीवी का फेमस सिटकॉम शो ‘खिचड़ी’ ने लंबे समय तक दर्शकों को खूब हंसाया है। ‘खिचड़ी’ 2010 में बड़े पर्दे पर फिल्म बनकर आई थी। बीते साल फिल्म का सीक्वल ‘खिचड़ी 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं एक बार फिर हंसा, प्रफुल्ल, जयश्री और बाबूजी की कॉमेडी देखने को मिलने वाली है, जिसे देख आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाओगे। फिल्म को लोगों के साथ-साथ क्रिटिक्स की ओर से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
Khichdi 2 OTT Release : खिचड़ी के बारे में
Khichdi 2 OTT Release : जमनादास मजेठिया और आतिश कपाड़िया के हैट्स ऑफ प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘खिचड़ी’ साल 2002 में टीवी सीरियल के तौर पर रिलीज हुई थी। इसके बाद ‘इंस्टेंट खिचड़ी’ के नाम से सीरियल का दूसरा सीजन 2004 में प्रसारित हुआ। जबकि 2010 में इसे फिल्म का रूप मिला।
Khichdi 2 OTT Release : फिल्म का प्रीमियर 9 फरवरी 2024 को ZEE5 पर होगा। सीक्वल में पारेख परिवार दुनिया को बचाने के लिए एक मिशन पर निकलता है, जिसमें प्रफुल्ल डबल रोल निभाती हैं और एक काल्पनिक देश पंथुकिस्तान के सम्राट के रूप में दिखाती हैं। इस फिल्म के लेखक और डायरेक्टर आतिश कपाड़िया हैं।
Khichdi 2 की पलटन डबल धमाका करने को तैयार, जानें कब और कहां होगी रिलीज
Khichdi 2 OTT Release : ‘खिचड़ी 2’ जल्दी ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। एक बार फिर सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक, जमनादास मजेठिया, कीर्ति कुल्हारी सहित अन्य कलाकार हंसी का खजाना लेकर आने वाले हैं।हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। वहीं अब आप इस फिल्म को घर बैठे आराम से ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए पूरे परिवार के साथ मजा ले सकते हैं।