Kangana Ranaut Boyfriend : आखिर क्या इस Handsome को डेट कर रही Kangana Ranaut वायरल फोटो आया सामने!
Kangana Ranaut Boyfriend : अपनी दबंग अंदाज के लिए जाना जाने वाली बॉलीवुड ACTERESS Kangana Ranaut किसी पहचान की मोहताज नहीं वह हमेशा से अपने दबंग अंदाज के लिए HIGHLITE में बनी रहती है। ACTERESS Social Media पर किसी भी Topic पर अपने राय साझा करती हैं, जिनकी वजह वो हमेशा Social Media पर छाई रहती है। अब ACTERESS इन दिनों अपने डेटिंग रयूमर्स के लिए काफी ज्यादा सुर्खियों में है, जिनका इंटरनेट पर फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Kangana Ranaut Boyfriend : कंगना रनौत इन दिनों अपनी Upcoming फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में है, उनकी यह Movie कुछ ही महीने में रिलीज होने वाली है। इससे पहले ACTERESS अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुई थी, यहां प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद ACTERESS ने (जय श्री राम) का नारा लगाने पर इस ऐतिहासिक दिन का जश्न मनाया। मगर इन वजहों के अलावा Kangana Ranaut एक अलग वजह से इन दिनों सोशल मीडिया पर TREND कर रही हैं।
Kangana Ranaut Boyfriend : फिर से सुर्ख़ियों में ACTERESS कंगना रनौत
Kangana Ranaut Boyfriend : SOCIAL MEDIA पर हमेशा Kangana Ranaut किसी ने किसी वजह से सुर्ख़ियो में रहने वाली अभिनेत्री एक बार फिर से ट्रेड में है। इस बार वह अपने प्रोफेशनल लाइक वजह से नहीं बल्कि निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में है आपको बता दूं कि इस MY TRIP के को FOUNDER निशांत पिट्टी के साथ Kangana Ranaut का नाम जोड़ा जा रहा है। दोनों की अयोध्या के साथ में फोटो सामने आई है, इसके बाद इन दोनों जोड़ी का साथ में relationship के अनुमान लगाया जा रहा है।
Kangana Ranaut Boyfriend : आखिर कब आई फोटो सामने
Kangana Ranaut Boyfriend : प्राण प्रतिष्ठा से दोनों को अलग-अलग समय की फोटो सामने आई है। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार रेड्डिट पर कंगना की निशांत पट्टी के साथ फोटो सामने आई है। एक फोटो में कंगना ने पिस्टल ग्रीन कलर का सूट और उसके साथ ऊपर सोल ओढ़ा हुआ है, वहीं दूसरी फोटो में एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Kangana Ranaut Boyfriend : एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
Kangana Ranaut Boyfriend : जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी उसके बाद Kangana Ranautने चुप्पी तोड़ी है, एक्ट्रेस ने मीडिया में गलत जानकारी न फैलाने का आग्रह किया है, जिसमें उन्होंने कहा मैं किसी और को डेट कर रही हूं जिसका खुलासा वह सही समय आने पर करेगी। आखिर में अब देखना है कि कंगना रनौत किसको डेट कर रही है |
Kangana Ranaut Boyfriend : लोगों ने भी लिए जमकर मजे
Kangana Ranaut Boyfriend : जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी उसके बाद लोगों का तरह-तरह का RESPONSE आने लगा वही खूब लोगों ने मजे भी लिए एक यूजर ने लिखा कंगना की हो रही है BAD TRIP। तो कंगना ने कहा कि IS MY TRIP एक ने कमेंट किया बिना MALDIVES गए तो मालदीव हो गया।
Kangana Ranaut Upcoming Movies
Acteress Kangana Ranaut प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो फैंस उन्हें भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में देखेंगे उनके Upcoming फिल्म EMERGENCY इस साल 14 जून को रिलीज होने जा रही है, जिसके लिए खुद Acteress भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं और फ्रेंड्स भी काफी ज्यादा Excited है।