Fighter Box Office Collection Day 1: पहले दिन ‘फाइटर’ ने भरी ऊंची उड़ान, बॉक्स ऑफिस पर की शानदार लैंडिंग

Fighter Box Office Collection Day 1: पहले दिन ‘फाइटर’ ने भरी ऊंची उड़ान, बॉक्स ऑफिस पर की शानदार लैंडिंगFighter Box Office Collection Day 1

Fighter Box Office Collection Day 1:ऋतिक रोशन की ‘Fighter‘ को लेकर काफी दिनों से बज बना हुआ था. उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म थिएटर्स में धमाल मचाएगी. हुआ भी वैसा ही. कम से कम पहले दिन के बिजनेस को देखकर ये कहा जा सकता है. ऋतिक और दीपिका की फिल्म ने धमाकेदार अपोनिंग की है.

Fighter Box Office Collection Day 1:देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर 25 जनवरी को ऋतिक रोशन की फिल्म ‘Fighter‘ रिलीज हुई. फिल्म में ऋतिक के साथ अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण भी अहम रोल में हैं. ‘फाइटर’ की कहानी पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर हुई एयर स्ट्राइक से प्रेरित है. ऋतिक और दीपिका की फिल्म को क्रिटिक्स और जनता का काफी प्यार मिल रहा है. जानते हैं कि जनता का प्यार पाने वाली पिक्चर ने पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है.

Fighter Box Office Collection Day 1:फाइटर’ फर्स्ट डे कलेक्शन

Fighter Box Office Collection Day 1:ऋतिक रोशन की ‘Fighter’ को लेकर काफी दिनों से बज बना हुआ था. उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म थिएटर्स में धमाल मचाएगी. हुआ भी वैसा ही. कम से कम पहले दिन के बिजनेस को देखकर ये कहा जा सकता है. ऋतिक और दीपिका की फिल्म ने धमाकेदार अपोनिंग की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘Fighter’ ने पहले दिन करीब 22 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन इससे भी ज्यादा बेहतर होगा. ‘Fighter’ ने ओपनिंग डे के लिए 2,79,367 टिकट बेचकर करीब 8.4 करोड़ की एडवांस बुकिंग पक्की कर ली थी. वहीं अब लॉन्ग वीकेंड का फिल्म को अच्छा फायदा मिलना तय है.

Fighter Box Office Collection Day 1: फिल्म ‘Fighter’ शुरू में ही बता देती है कि ये भारतीय वायुसेना के सहयोग से बनी फिल्म है। फिल्म के निर्माताओं में से एक रमन छिब खुद भी वायुसेना में रह चुके हैं। पटकथा भी उन्होंने ही लिखी है। सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म की कथा, पटकथा और संवाद गढ़ने में शोध काफी किया है। जम्मू, हैदराबाद और लखनऊ में घूमती फिल्म की कहानी शमशेर पठानिया की है।Fighter Box Office Collection Day 1

Fighter Box Office Collection Day 1: कॉलिंग नेम उसका फौज में पैटी है और घर पर शम्मी। दिल उसका टूटा हुआ है और इसकी वजह उसका सीओ जिस बात को मानता है, उसकी वजह से ही वह उससे खफा भी है। नई एक्शन टीम बन रही है। मीनल राठौड़ उसका हिस्सा बनती है। पैटी को देखते ही वह उस पर फिदा तो नहीं होती लेकिन उसके रुआब में रुचि खूब लेती है। दोनों के बीच रिश्ता बनता सा दिखता है लेकिन तभी कुछ होता है कि पैटी को वापस एयरफोर्स अकादमी भेज दिया जाता है।

Fighter Box Office Collection Day 1:इधर, एक ऑपरेशन में जम्मू की एक्शन टीम बिखरती है। उधर, पैटी नौकरी छोड़ने का मन बना लेता है, लेकिन जंग में नियम कायदे नहीं, जीत जरूरी होती है। फिल्म का एक संवाद भी है, ‘जंग में सिर्फ हार या जीत होती है, कोई मैन ऑफ द मैच नहीं होता।’ टीम बिल्डिंग का एक और संवाद गौर करने लायक है, ‘जो अकेला खेल रहा होता है, वो टीम के खिलाफ खेल रहा होता है।’

Fighter Box Office Collection Day 1:सिद्धार्थ आनंद की बतौर निर्देशक ये आठवीं फिल्म है। विजुअल इफेक्ट्स और कंप्यूटर ग्राफिक्स इमेजिंग के वह मास्टर हो चुके हैं। एक्शन फिल्मों का एक नया सिलसिला सिद्धार्थ ने ऋतिक रोशन के साथ ही मिलकर फिल्म ‘बैंग बैंग’ से शुरू किया था। फिल्म ‘वॉर’ में उन्होंने अपने पंजे खोले और फिल्म ‘पठान’ उनकी इस नई उड़ान का सबसे ऊंची मंजिल बनी। फिल्म ‘Fighter’ ने उनको निर्माता बनने का हौसला दिया है।fighter movie seens

Fighter Box Office Collection Day 1:करीब 200 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ‘Fighter’ को सिद्धार्थ ने एक मसाला हिंदी फिल्म की तरह बनाया है। ऋतिक और दीपिका के बीच की प्रेम कहानी को वह धीमी आंच पर पकाते चलते हैं

पाकिस्तान को भारत का दुश्मन देश नहीं बताते हैं। वह पाकिस्तान की धरती से चलने वाले आतंकवाद को अपनी फिल्म का विलेन बनाते हैं और इसी कसरत में वह फिल्म में विलेन का एक नया चेहरा लाते हैं। ये कितना खूंखार है, ये सिद्धार्थ दिखाते नहीं, बस बताते हैं। फिल्म ‘Fighter’ के खलनायक ही इस फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी हैं।

Fighter Box Office Collection Day 1

Leave a Comment