Ram Mandir Ayodhya News | श्री राम मंदिर का उद्घाटन
Ram Mandir Ayodhya News: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. समारोह को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों ने कई महत्वपूर्ण ऐलान कर दिए हैं. कहीं, मांस और शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा. इसे लेकर दफ्तरों में जहां छुट्टी का ऐलान किया गया है. वहीं, मांस-शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी. सरकारी आदेश के मुताबिक सोमवार यानी 22 जनवरी को कसीनो भी नहीं खुलेंगे. केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मियों की भावनाओं को देखते हुए सोमवार को दोपहर ढाई बजे तक सभी केंद्रीय दफ्तरों में अवकाश का ऐलान किया है. साथ ही कई राज्यों ने भी आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है.
Ram Mandir Ayodhya News: रामलला की भव्य तस्वीर में श्रीराम के चेहरे पर मधुर मुस्कान है और माथे पर तिलक है. सारे भक्तों को अब बस 22 जनवरी का इंतजार है जब पीएम मोदी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.
Ram Mandir Ayodhya News: रामोत्सव को लेकर सजे घर-आगन
राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी, दीप जलाके दीवाली मैं मनाऊंगी यह भजन आज हिन्दुत्व का झंडा ही नहीं बुलंद कर रहा बल्कि घर-आंगन और मंदिर बाजार तक हकीकत में आ चुका है। घरों से मंदिरों तक तैयारियां हैं और बाजार में जमकर खरीददारी हो रही है। घर और बाजार झालरों से जहां जगमग हैं, वहीं जगह-जगह धार्मिक आयोजन भक्तिमय महौल बनाए हुए हैं। शनिवार को शहर से देहात तक और घरों से बाजार तक 22 जनवरी को मनाई जाने वाली दीपावली की तैयारियां देखने को मिलीं हैं। बाजार में किसी ने घरेलू सामान खरीदा है तो किसी ने दीया और मोमबत्ती के साथ रूई खरीदी है। तमाम लोगों ने घरों के साजसज्जा का सामान भी खरीदा है।
Ram Mandir Ayodhya News: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां तेज है। सुरक्षा जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। सुरक्षा कर्मियों के साथ एनएसजी और एसपीजी ने भी कमान संभाल ली है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य समारोह में अब मात्र दो दिन शेष बचे हैं। इससे पहले पूरे रामधाम को अभेद्य बनाने की कवायद अंतिम चरण में है। केंद्र से लेकर राज्य तक के 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने अयोध्या में डेरा डाल दिया है। इसी के साथ शीर्ष खुफिया एजेंसी रॉ की मौजूदगी भी है।
अयोध्या में 3 दिनों तक बाहरी लोगों की एंट्री बंद हो गई है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा से पहले लखीमपुर नगर पालिका बोर्ड में बड़ा फैसला लिया गया है। बोर्ड बैठक में जिले के चार चौराहों का नाम राम, जानकी और परशुराम के नाम रखने का प्रस्ताव पास हो गया। वहीं प्राण-प्रतिष्ठा के चलते यूपी के सभी अस्पतालों में भी अलर्ट जारी किया गया है। 15 फरवरी तक प्रदेश के सभी सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। इस आयोजन के पीएम मोदी मुख्य यजमान होंगे।
Ram Mandir Ayodhya News: बतादें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सभी देवी-देवताओं को निमंत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में भगवान राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली माता और माता सीता की कुलदेवी छोटी देवकाली माता को भी निमंत्रण दिया जाएगा। इन्हें शनिवार को निमंत्रित किया जा सकता है।
फिलहाल दोनों मंदिरों के पुजारियों का कहना है कि पांच अगस्त 2020 को राम मंदिर के भूमि पूजन की तिथि से पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख न्यासी व अयोध्या नरेश विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र ने माता का पूजन कर मंदिर के निर्विघ्न निर्माण की प्रार्थना की थी। मातृत्व की छांव प्रदान करने के लिए उन्हें स्नेहिल निमंत्रण भी दिया था।
Ram Mandir Ayodhya News: वहीं विराजमान रामलला का जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में पदार्पण होगा। अचल विग्रह और रजत विग्रह का शर्कराधिवास, फलाधिवास के साथ साथ पुष्पाधिवास, वेदों की सभी शाखाओं का पारायण किया जाएगा। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ मंडप में बनाए गए यज्ञ कुंड में हवन किया जाएगा।